PUNJAB
Trending

शादी की तैयारियाँ रह गईं अधूरी, चूड़ा पहनकर बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, रो-रोकर लगाई न्याय की गुहार।।

शादी की तैयारियाँ रह गईं अधूरी, चूड़ा पहनकर बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, रो-रोकर लगाई न्याय की गुहार।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा से एक खबर सामने आ रही है जहां शादी की खुशियाँ अचानक गम में बदल गईं। दुल्हन अपने सजे-संवरे हाथों में चूड़ा पहनकर बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन दूल्हा ही शादी मंडप तक नहीं पहुंचा। दुल्हन और उसके परिवार के सदस्य पूरे दिन बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन जब बारात आने की कोई उम्मीद नहीं बची, तो पीड़ित लड़की और उसके माता-पिता ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। जांच के दौरान सामने आया कि दूल्हे और उसके परिवार ने लड़की और उसके परिवार को धोखा देने के लिए शादी की साजिश रची। दूल्हे ने पहले ही किसी और लड़की से ‘पेपर मैरिज’ करवा रखी थी। परिवार और बिचौलियों ने यह बात छिपाई और लड़की के परिवार से शादी की तैयारियाँ करवाते रहे। जो लड़की अपने सपनों की शादी की तैयारियाँ कर रही थी, वह अब थाने में अपना दुखड़ा सुना रही है। रोते हुए दुल्हन ने कहा, “अगर मुझे न्याय नहीं मिला, अगर मेरे परिवार के साथ कुछ भी गलत हुआ, तो इसके लिए दूल्हा, उसके परिवार के सदस्य और बिचौलिए जिम्मेदार होंगे।” पीड़ित लड़की और उसके माता-पिता ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई कि दूल्हे, उसके परिवार और बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि किसी और मासूम लड़की के साथ ऐसा धोखा न हो। वही जानकारी देते हुए थाना मुखी वरुण ने कहा के कुश दिन पहले लड़की का शगुन हुआ था कल इसकी शादी थी लड़का बरात लेकर नहीं पहुंचा जिस को लेकर लड़की ओर लड़की के परिवार ने हमे दरखास्त दी ही हमने लड़के को बुलाया है जांच कर आगे कारवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button