आंगनवाडी वर्कर की पथरी का आपरेशन करने पर हुई मौत पर लापरवाह अस्पताल पर मेडिकल बोर्ड किया गठित
आंगनवाडी वर्कर की पथरी का आपरेशन करने पर हुई मौत पर लापरवाह अस्पताल पर मेडिकल बोर्ड किया गठित


रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- नूंह जिले के गांव बैंसी की रहनेवाली आंगनवाडी वर्कर की रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में आपरेशन करते समय लापरवाही बरतने से मौत हों गई। जानकारी के अनुसार महिला में मात्र 7 प्वाइंट खून था मगर डाक्टर वेदप्रकाश अस्पताल रेवाड़ी के डाक्टर द्वारा पैसों के लालच में आपरेशन कर दिया। जिसकी वजह से महिला आपरेशन के बाद होश मे नही आई तो उक्त अस्पताल के द्वारा महिला को यदुवंशी अस्पताल मे दाखिल कर दिया लेकिन वहां भी महिला को काफी समय बीत जाने के बाद भी होश नहीं आया परिजनों के बार बार पूछने पर डाक्टर आश्वासन देते रहे। लगभग 38 घंटे बाद डाक्टर ने जवाब दे दिया की आप अपने मरीज को कहीं भी ले जाएं इसकी हालात ज्यादा खराब है तो परिजन अपने मरीज को रेवाड़ी में ही एक अस्पताल आदित्य ले गए जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हों गई। परिजनों ने मौत का आरोप वेदप्रकाश अस्पताल और यदुवंशी अस्पताल के डाक्टरों पर लगाया है जिसकी शिकायत CMO रेवाड़ी, माडल टाउन थाना रेवाड़ी, सहित सम्बथित विभागों में दी है वहीं कार्यवाही करते हुए CMO रेवाड़ी ने मेडिकल बोर्ड गठित कर सम्बथित अस्पताल की जांच के आदेश कर दिए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry