गेहूं की फसल खेतों में फेंककर तैयार होने को है और जल्द ही मंडी में भी आने को तैयार है।।
गेहूं की फसल खेतों में फेंककर तैयार होने को है और जल्द ही मंडी में भी आने को तैयार है।।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- गेहूं का सीजन अप्रैल में शुरू हो जाता है और गेहूं की खरीद को लेकर मंडी प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।मंडी में किसानों के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। किसानों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है मंडी में स्वच्छ पानी का इंतजाम किया गया है। मंडी में किसानों के लिए सफाई का खास ध्यान रखा गया है पीने के स्वच्छ पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए है। मंडी में रेस्ट हाउस में किसान आराम कर सकते है। अबकी बार अंबाला कैंट की अनाज मंडी में किसानों के लिए कैंटीन खोली गई है जिसमें किसान 10 रुपए में खाना खा सकते है। इतना ही नहीं मंडी के गेट पर टेंट भी लगाया जा रहा है जिसमें किसान रुक सकते है। मंडी में बारदाना आ चुका है जैसे ही किसानों की फसल मंडी में आना शुरू हो जाएगी वैसे ही बारदाना उपलब्ध करा दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry