सिरसा पुलिस ने सब्जी मंडी सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए चोर मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है।।
सिरसा पुलिस ने सब्जी मंडी सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए चोर मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में सम्पति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर सिरसा पुलिस ने सब्जी मंडी सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जयबीर पुत्र धर्मपाल निवासी कालुआना जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि राजेश कुमार पुत्र रामनारायण निवासी नजदीक भाखडा काटन मिल रानियां रोड सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 19 मार्च को सब्जी मंडी रानियां रोड सिरसा में मोटरसाइकिल लेकर किसी काम के सिलसिले से दुकान पर आया हुआ था । जब मोटरसाइकिल को दुकान के पिछे खड़ा करके दुकान में चला गया था और जब वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया था । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि थाना शहर सिरसा की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खाजा खेड़ा रोड़ सिरसा क्षेत्र से चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।। #newstodayhry @newstodayhry