भिवानी के गांव कलिंग में पुलिस के द्वारा गलत मकान में रेड कर व्यक्ति को धमकाने से व्यक्ति की मौत।।
भिवानी के गांव कलिंग में पुलिस के द्वारा गलत मकान में रेड कर व्यक्ति को धमकाने से व्यक्ति की मौत।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी के गांव कलिंग में पुलिस के द्वारा गलत मकान में रेड कर व्यक्ति को धमकाने से व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की बेटी के आरोप है कि पुलिस कर्मचारी उनको मकान में बिना बताए घर में घुस गए और उसके पिता से दुर्व्यवहार कर धाक दिया। जिसके कारण उसके पिता की मौत हो गई। मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता टीबी की बीमारी से पहले ग्रस्त थे पर अब वह ठीक थे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और धक्का देने पर वो इस सब को बर्दाश नहीं कर पाए। जिसके कारण वो जमीन पर गिर गए। और उनके पिता की मौत हो गई। मृतक की बेटी ने बताया कि पुलिस कर्मचारी ने कहा कि वह गलती से उनके मकान में रेड की थी वह किसी और मकान में शराब की रेड करने आए थे जो कि बहार किसे ने गलत सूचना दी थी और वह वह से चलें गए। पर इस सब में युवती के पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा जाएगा। परिजनों ने मामले में न्याय की मांग की है।। #newstodayhry @newstodayhry