अमृतसार पुलिस ने ग्रेनेड डिलीवर करने वाले मामले में 3 युवको को गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज।।
अमृतसार पुलिस ने ग्रेनेड डिलीवर करने वाले मामले में 3 युवको को गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज।।


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- अमृतसर पुलिस ने ग्रेनेड सप्लाई करने वाले युवको को करने वाले 3 युवको को गिरफ्तार किया है गुरप्रीत सिंह भुल्लर कमिश्नर पुलिस का कहना है कि तीनो युवको को बिहार से उस समय गिरफ्तार किया गया जब युवक नेपाल भागने की फिराक में थे युवको ने हथियार और ग्रेनेड अमृतसार पहुंचाते थे यूबको से लगातार पूछताश की जा रही हैैं। गुरप्रीत सिंह भुल्लर का।कहना है कि ये एक बड़ी कामयाबी है ये नार्को टेरर था 7 तारीख को एफआईआर दर्ज की थी जिनमे 2 आरोपी पकड़े गए थे और आरोपियों से हेरोइन बरामद की थी जांच में सामने आया कि 3 युवक और है जिनमे कर्ण मुकेश और साजन शामिल थे और कर्ण वीकेआई के साथ जुड़े थे और हथियार सप्लाई करने का काम करता था कर्ण को फॉलो करते बिहार के मधे पूरा पहुंचे और इन्हें गिरफ्तार किया गया। उन का कहना है कि पुलिस पार्टी इन्हें लेकर आ रही है ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे इनके ठिकाने भी पता चले है उनका कहना है कि जब से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गयी है तब से ये लोग इन करवाई को अंजाम देते थे जहां धमाका हुआ ये लोग वही के रहने वाले है उनका कहना है कि इनसे पूछताश की जाएगी इनसे जानकारिया और भी मिलने की संभावना है। उनका कहना है कि ये लोग कल बिहार से गिरफ्तार हुए है और इनका सम्बन्ध इस धमाके के साथ जरूर है ये लोग वांटेड थे और भारत छोड़ कर जा रहे थे।। #newstodayhry @newstodayhry