Haryana
Trending

फरीदाबाद के थाना सारन इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग, बाप बेटा और बेटी सहित गैस एजेंसी का कर्मचारी बुरी तरह झुलसे।।

फरीदाबाद के थाना सारन इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग, बाप बेटा और बेटी सहित गैस एजेंसी का कर्मचारी बुरी तरह झुलसे।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- तस्वीरें फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की है जहां पर सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज चल रहा है। इस हादसे में घायल परिवार के मुखिया जबका ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही राज गैस एजेंसी से भरा हुआ नया गैस सिलेंडर लिया था लेकिन शुक्रवार की शाम को जब गैस खत्म हो गई तो उन्होंने किचन में दूसरा एलपीजी गैस सिलेंडर लगा दिया लेकिन उसे गैस नहीं निकल रही थी और गैस चूल्हा जल नहीं रहा था इसके बाद उन्होंने इस किसी का है राज गैस एजेंसी को की थी शिकायत मिलने के बाद राज गैस एजेंसी से एक कर्मचारी खराब गैस सिलेंडर को ठीक करने के लिए आया था लेकिन उसने गैस सिलेंडर को ठीक करते समय बेचकर मार कर इस गैस बाहर निकाली और उसने किचन में ही माचिस की तिल्ली जला दी जिसके चलते गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और इस आग की चपेट में वह खुद उनका बेटा सचिन उनकी बेटी पाया और वह कर्मचारी भी आ गया जिसके चलते चारो बुरी तरह झुलस गए आस पास के लोगों ने उनकी जान बचाई और घर से बाहर निकाला इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 कर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बादशाह खान से अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची जहां से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। वहीं इस मामले में गैस एजेंसी कर्मचारी निर्मल शर्मा ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से इसी प्रकार के गैस सिलेंडर को ठीक करते आ रहे हैं गैस सिलेंडर में एयर प्रेशर था जिसे उन्होंने पेचकस निकाला था लेकिन किचन काफी छोटा था जिसके चलते से एलपीजी गैस के साथ निकाला और प्रेशर किचन में ही रह गया और जब चूल्हा जलाने के लिए लाइटर जलाता तो एलपीजी गैस ने आग पकड़ ली जिसके चलते हुए हादसे का शिकार हो गए। वहीं इस मामले में घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 पर तैनात ASI श्याम सुंदर ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक कर्मचारी सहित परिवार के तीन लोग झुलसे हुए थे जिन्हें वह इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button