Haryana
Trending
फर्जी दस्तावेज देकर जमानत कराने वाले दो आरोपी गिरफतार कब्जे से आधार कार्ड व जमाबंदी की बरामद।।
फर्जी दस्तावेज देकर जमानत कराने वाले दो आरोपी गिरफतार कब्जे से आधार कार्ड व जमाबंदी की बरामद।।


करनाल-(अरुण मित्तल):- जिला पुलिस करनाल थाना सिविल लाइन के अंर्तगत आने वाली पुलिस चोकी सेक्टर-13 के इंचार्ज उप निरीक्षक बंसीलाल की अध्यक्षता मे पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय सुचना के आधार पर दो आरोपी …..1 गुलाब पुत्र कृष्ण निवासी गांव पिगंली। 2. धर्मपाल पुत्र रणजीत निवासी गांव बंजीदा रोडांन करनाल को गिरफतार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से आधार कार्ड व जमाबंदी की बरामद। इस संबध मे चोकी प्रभारी ने बताया की आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर पैसे कमाने के लालच से जमानत करवाते थे। इस सबंध मे आज आरोपीयो को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर जेल भेजा गया।। #newstodayhry@newstodayhry