मोगा घनी आबादी में पड़े खाली प्लाट के अंदर कूड़े के डंप को लगी भयानक आग।।
मोगा घनी आबादी में पड़े खाली प्लाट के अंदर कूड़े के डंप को लगी भयानक आग।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा की घनी आबादी वाले एरिया में आज देर शाम खाली प्लाट के अंदर बने कूड़े के डंप में भयानक आग लग गई आग लगने का कारण किसी ने सिगरेट या बीडी का जलता हुआ टुकड़ा फेकने का अंदाजा लगाया जा रहा है वही आग की लपटे दूर दूर तक दिखाई दी ओर फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्कत के साथ आग पर काबू पाया जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। वही मोहल्ले वालों ने बताया कि यह खाली प्लाट है ओर यहां पर कूड़े का बड़ा डंप बना हुआ है लगता है कि किसी ने सिगरेट या बीडी पीकर उसका टुकड़ा फेंक दिया हो आग बहुत ज्यादा लगी थी ओर इसका धुआं भी चारो ओर फैल गया था वही फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंच कर बड़ी मुश्कत की साथ आग पर काबू पाया है जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया गनीमत यह भी रही कि साथ में बिजली की तारे जाती थी ओर अगर थोड़ी देर हो जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था यहां पर पहले भी एक बार आग लग चुकी है ओर इस प्लाट के मालिक बाहर रहते है अभी आग पर काबू पा लिया गया है। वही फायर ब्रिगेड की टीम के मेंबर ने बताया कि हमने पानी की दो गाड़िया मंगवा ली है ओर आग पर काबू पाया जा रहा है आग जायदा थी ओर बड़ा हादसा होने से बच गया खाली प्लाट है ओर चारों ओर से देवार है थोड़ी मुश्किल आई लेकिन बचाव रहा।। #newstodayhry @newstodayhry