Haryana
Trending

सिरसा की अनाज मंडी में सरसों की फसल की सरकारी और प्राइवेट खरीद जारी है।।

सिरसा की अनाज मंडी में सरसों की फसल की सरकारी और प्राइवेट खरीद जारी है।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा की अनाज मंडी में सरसों की फसल की सरकारी और प्राइवेट खरीद जारी है। अब तक कुल 36 हजार क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 22 हजार क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद हुई है जबकि 14 हजार क्विंटल सरसों की प्राइवेट फर्म द्वारा खरीद की गई है। कृषि विभाग ने सिरसा जिला में 18 लाख क्विंटल गेहूं की आवक होने की उम्मीद जताई है जबकि 5 लाख क्विंटल सरसों की आवक होने की उम्मीद जताई है। जिला प्रशासन और सरकार ने सरसों और गेहूं के सीजन को देखते हुए मंडियों में व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है। ख़राब मौसम को देखते हुए सिरसा मार्केट कमेटी ने किसानों को जल्द से जल्द त्रिपाल के प्रबंध करने के निर्देश दिए है ताकि बारिश के मौसम में मंडी में आने वाली गेहूं और सरसों की फसल ख़राब न हो सके। 1 अप्रैल से हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू होने वाली है जिसको लेकर भी मार्केट कमेटी और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी राहुल कुंडू ने बताया कि सिरसा जिला की अनाज मंडियों में अब तक 36 हजार क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है जिसमें से 22 हजार क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद हुई है जबकि 14 हजार क्विंटल सरसों की प्राइवेट फर्म द्वारा खरीद की गई है। । उन्होंने कहा कि मंडी की अभी फ़िलहाल सरसों की ही आवक हो रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं की आवक 1 अप्रैल से शुरू होगी और 1 अप्रैल से ही गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। मजदूरों और किसानों के लिए सस्ते भोजन की भी व्यवस्था की गई है। मंडियों में पीने के पानी ,वाटर कूलर , बिजली , सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों में सीजन पीक पर होने के चलते उठान की समस्या आ जाती है जिससे भी जल्द ही निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम को देखते हुए किसानों व आढ़तियों को तिरपाल के प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं। बरसाती मौसम को देखते हुए किसानों से भी अपील की गई है कि फसल को सुखाकर ही मंडी में लाएं। मंडी में किसी प्रकार की भी किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में दुरुस्त व्यवस्थाएं बनाने के लिए अधिकारी दौरा कर रहे है और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द मंडियों से उठान की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे रहे है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते आढ़तियों और किसानों को त्रिपाल लाने के निर्देश दिए गए है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button