

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- ज़िला मोगा के गांव धूड़कोट चढ़त सिंह वाला की रहने वाली सुखजिंदर कौर सिद्धू, जो कि एक एनआरआई हैं, ने अपने स्वर्गीय पिता सूबेदार गुरदियाल सिंह और स्वर्गीय माता सरदारनी ज्ञान कौर की याद में अपने परिवार की ओर से गांव के स्कूल में “गुरु ज्ञान लाइब्रेरी” बनवाकर गांववासियों को समर्पित की। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए विशेष रूप से विधायक (MLA) मनजीत सिंह बिलासपुरिया पहुंचे। गांववासियों और परिवार के सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त की। विधायक मनजीत सिंह बिलासपुरिया ने भी इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सुखजिंदर कौर सिद्धू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने, पंजाबी भाषा को संरक्षित करने और नशे की लत को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। सुखजिंदर कौर ने स्कूल को लाइब्रेरी और किताबें देकर समाज में एक मिसाल कायम की है, जो काबिले तारीफ है। गांव के लोगों में भी इस पहल को लेकर जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है। हर तरफ इस नेक कार्य की चर्चा हो रही है। अक्सर एनआरआई भाई-बहन अपने गांवों की भलाई के लिए सहयोग करते रहते हैं और इस बार सुखजिंदर कौर सिद्धू ने यह बड़ा कदम उठाया है। गांव के लोग और पंचायत उनके इस योगदान के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं। अगर दूसरे एनआरआई भी इसी तरह अपने गांवों की शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में योगदान दें, तो यह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होगा। इससे गांवों का विकास होगा, शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और युवा गलत रास्तों से बचकर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry