Haryana
Trending

जीडी गोयंका सैक्टर-15 ने धूमधाम से मनाया ओरिएंटेशन डे।।

जीडी गोयंका सैक्टर-15 ने धूमधाम से मनाया ओरिएंटेशन डे।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद शिक्षकों, अभिभावको व बच्चों के बीच बेहतर समन्वय ही जीडी गोयंका स्कूल का लक्ष्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज ओरिंटेशन डे का आयोजन किया गया है। उक्त वाक्य सैक्टर-15 स्थित जीडी गोयंका स्कूल में आयोजित ओरिएंटेशान डे के अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डाक्टर नीतू मान ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए कराटे, योगासनों आदि की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डाक्टर नीतू मान ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास ही जीडी गोयंका स्कूल्स का मूल उद्देश्य है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डा. कमलेश वर्मा, सीईओ दीपाली चौधरी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व शिक्षा की गुणवत्ता की मुक्त कंठ से सराहना की। इस मौके पर स्कूल की हैड मिस्ट्रेस चित्रलेखा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित भी किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button