मोगा पुलिस ने एक आरोपी को 40 हजार नशीली गोलियां सहित किया गिरफ्तार।।
मोगा पुलिस ने एक आरोपी को 40 हजार नशीली गोलियां सहित किया गिरफ्तार।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा पुलिस को आज उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोगा के जीरा रोड स्थित छोटी नहर के पास चरण दास पुत्र देवी चंद वासि सेखुपुर जिला नवा शहर का रहने वाला है ओर अभी एफ सी आई रोड पर रहता है ओर आज भारी मात्रा में नशीली गोलियां लेकर आ रहा है ओर अगर इसको पकड़ा जाए तो उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद हो सकती है पुलिस ने गुप्तचर की बात को ध्यान में रखते हुए वहां पर रेड की तो पुलिस को वह वहां पर बैठा दिखाई दिया जिसके पास एक बड़ा बैग था और उस बैग में 40 हजार नशीली गोलियां Tramadol बरामद हुई वही यह भी पता चला कि इसका साथी रोकी पुत्र सतीश कुमार वासी न्यू टाउन है ओर पुलिस ने उसको भी इस मामले में नामजद किया है ओर उसकी तलाश की जा रही है वही पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है ओर पुलिस चरण दास को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और रोकी के बारे में भीं जांच करेगी और आगे ओर पीछे के रिकार्ड को खंगालेगी अभी पुलिस ने 40 हजार Tramadol गोली कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry