PUNJAB
Trending

मोटरसाइकिल सवार नौजवानों के द्वारा गली में खड़ी गाड़ियां के रात शीशे तोड़े।।

मोटरसाइकिल सवार नौजवानों के द्वारा गली में खड़ी गाड़ियां के रात शीशे तोड़े।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- विरोधी अनसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बड़े-बड़े बयान जरूर दिए जा रहे हैं परंतु जमीनी स्तर पर अमर और कानून की स्थिति की बात की जाए तो आए दिन घटनाएं देखने को मिल रही है। ताजा घटनाक्रम बठिंडा के प्रताप नगर में हुआ है जहां मोटरसाइकिल सवार तीनों जवानों के द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच खेलते हुए गली में खड़ी आदि दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और मौके से फरार हो गए। अलग-अलग गाड़ियों के मालिकों ने बताया कि उनके द्वारा अपनी गाड़ियां घर के बाहर खड़ी की गई थी रात करीब 10:30 बजे तीन मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा आदि दर्जन कारो के शीशे तोड़ दिए गए और मौके से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है की गाड़ियों का नुकसान करने वाले नौजवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके मुआवजे की भरपाई करवाई जाए उन्होंने बताया कि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है लाखों रुपए की कारों की इस तरह तोड़फोड़ होने के कारण लोगों में सहम का माहौल है देर रात हुई घटना संबंधित थाना कैनाल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हर जीवन सिंह ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि प्रताप नगर गली नंबर 3b में नौजवानों के द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं फिलहाल उनके द्वारा पुलिस पार्टी मौके पर भेजी गई है और मामले की जांच की जा रही है जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button