Haryana
Trending

विधिवत रूप से पदभार संभालने से पहले नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहुंचीं सिद्धपीठ हनुमान मंदिर।।

विधिवत रूप से पदभार संभालने से पहले नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहुंचीं सिद्धपीठ हनुमान मंदिर।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- चैत्र नवरात्र के पहले दिन जहां देश हर में बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं वहीं फरीदाबाद के एक नंबर मार्किट स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में माता रानी के भव्य दरबार में दर्शन करने श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही दिखाई दिए। फरीदाबाद शहर की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी विशेष रूप से पहुंचीं और विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए माँ की नौ ज्योतों को प्रज्वलित किया ओर सभी को हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए फरीदाबाद की जनता का आभार प्रगट किया जिन्होंने उन्हें सबसे जायदा मतों से जितवाकर रिकॉर्ड बनवाया है । कल ही प्रवीण जोशी विधिवत रूप स्वप्न कार्यालय पर अपना पदभार संभालने जा रही है और उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं इस मौके पर उनके साथ शहर के जाने माने समाजसेवी बी.आर. भाटिया भी मौजूद थे उन्होंने भी सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी और बताया कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर की वजह से उनकी व शहरवासियों की हर मनोकामना पूरी होती है । उन्होंने कहा कि शहर की नई मेयर से सभी को जो उम्मीदें है उस पर वह खरा उतरेंगी और शहर की हर समस्या का निवारण होगा।। #newsstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button