Haryana
Trending

दुबई बुर्ज खलीफा की तर्ज पर विश्वविख्यात भद्रकाली मंदिर रंगीन में हुई आतिशबाजी।।

दुबई बुर्ज खलीफा की तर्ज पर विश्वविख्यात भद्रकाली मंदिर रंगीन में हुई आतिशबाजी।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र दुबई बुर्ज खलीफा की तर्ज पर विश्वविख्यात भद्रकाली मंदिर रंगीन में हुई आतिशबाजी। देखिए शानदार नजारा। आपने शायद ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा और जब देखेंगे तो वाक्य में मां के भक्तों के जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई. आज देश भर में हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत हुआ है.हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह आतिशबाजी भी हुई। हिंदू नववर्ष का आगाज आज से हुआ है। श्री देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ में इसके स्वागत की विशेष तैयारी हुई। 108 फीट ऊंचे गुंबद से 5 मिनट तक भव्य आतिशबाजी की गई। दुबई के बुर्ज खलीफा जैसी भव्य आतिशबाजी इस बार हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत पर हरियाणा के एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर के 108 फुट ऊंचे गुंबद पर नजर आई। प्रथम नवरात्र को रात्रि के समय भव्य आतिशबाजी शुरू हुई। यह पांच मिनट तक चली। यह आतिशबाजी न केवल मंदिर परिसर बल्कि दूर-दूर तक दिखाई दी। यह आतिशबाजी ऑटोमेटिक रिमोट कंट्रोल से चली जो चारों दिशाओं में अपनी रंग बिरंगी रोशनी बिखेरी। मंदिर के गुंबद पर इस भव्य नजारे को देखा गया। प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि दुबई में नववर्ष पर हर साल बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय जाते हैं। उसी प्रकार नए साल पर इस तरह का आयोजन अब श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में हर साल किया जा रहा है । यह विक्रमी संवत के मुताबिक हिंदू नूतन वर्ष का पहला दिन हिंदुओं को गौरवान्वित करने वाला दिन होता है, जिसे भव्य रूप से मनाया गया।। #newstodayrhy @newstodayhry

Related Articles

Back to top button