नेशनल हाईवे 44 पर गांव खानपुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्ची की मौत।।
नेशनल हाईवे 44 पर गांव खानपुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्ची की मौत।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई गई कार ने मासूम की जान ले ली। हादसा उस वक्त हुआ जब आठ साल की बच्ची नैंसी अपने मामा विजय कुमार के साथ उषा माता मंदिर से लौट रही थी। जैसे ही वे एनएच-44 क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्ची सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी टांग टूट गई और सिर पर गंभीर चोट आई। उसके मामा विजय कुमार ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामा विजय कुमार ने थाना पिपली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामा के बयान के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक को रोक लिया और उसका नाम व पता नोट किया। आरोपी की पहचान अरविन्द वर्मा, निवासी राजा गार्डन, बरनाला, जिला अंबाला के रूप में हुई।। #newstodayhry @newstodayhry