माता पुन्ना देवी डीएवी में मनाया गया आर्य समाज का 151वां स्थापना दिवस।।
माता पुन्ना देवी डीएवी में मनाया गया आर्य समाज का 151वां स्थापना दिवस


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सी.सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या कविता शर्मा के कुशल नेतृत्व में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के निर्देशानुसार आर्य समाज का 151वां स्थापना दिवस श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया । इस दिवस का आयोजन सभा के द्वारा निर्देशित आर्य समाज स्थापना सप्ताह के अंतर्गत किया गया। इस शुभ अवसर पर आर्यसमाज की विशेष गरिमा अग्निहोत्र यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में विद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सभी ने पूर्ण उत्साह व निष्ठा के साथ यज्ञ की पावन अग्नि में अपनी आहुतियाँ प्रदान की।विद्यालय के धर्मशिक्षक के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती व आर्य समाज के विषय पर सुंदर शब्द चित्रण प्रस्तुत किया गया। यज्ञ के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता शर्मा के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती जी के द्वारा जीवनभर किए गए मानवता उपयोगी कार्यों का वर्णन करते हुए आर्य समाज के इस पावन स्थापना दिवस पर सभी को अपार मंगलकामनाएँ प्रदान की गई। इस यज्ञ में विद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry