रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव का जलाया पुतला ।।
रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव का जलाया पुतला

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- गांव तिगरा में समाजवादी पाटी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गये महान शूरवीर महाराणा सांगा जी के अपमान पर गांव-गांव जाकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम ने रामजीलाल व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश का पुतला दहन अभियान के तहत गांव तिगरा में जलाया गया। इसके साथ ही सांसद की सदस्यता समाप्त करने बारे ज्ञापन भेजा जाएगा। गुरदीप राणा ने बताया कि माननीय भारत के राष्ट्रपति से अनुरोध है कि भारत एवं मेवाड राजस्थान की वीर भूमि के शुरवीर महाराणा सांगा जी की संसद में गलत ईतिहास बताकर अपमानित किया बहुत ही निंदनीय और पीडादायक है और हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। समाजबाही के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा किया ये पाप बहुत ही जघन्य है। आपसे अनुरोध है राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता राज्य सभा से बरखास्त की जाये और उसे पदमुक्त किया जाय। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा ने बताया क्षत्रिय समाज किसी भी महापुरुष का अपमान सहन नहीं करेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अग्नि विजय चौहान, नाहपुर मंडल अध्यक्ष सोनू राणा, एडवोकेट विवेक चौहान, वीरभान चौहान, विक्रांत राणा, प्रताप सिंह, सोनू राणा ,प्रदीप कश्यप, हंसराज, प्रीतम राणा व तिगरा ग्रामवासी उपस्थित रहे।। @newstodayhry #newstodayhry