अंबाला में मालिकाना हक को लेकर तोपखाना परेड के शाक्य समाज के लोग आज अंबाला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल रवाना हुए।।
अंबाला में मालिकाना हक को लेकर तोपखाना परेड के शाक्य समाज के लोग आज अंबाला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल रवाना हुए।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला के टोप खाना परेड इलाके में अंग्रेजों के समय से रह रहे शाक्य समाज के लोग आज मालिकाना हक की मांग को लेकर अंबाला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल रवाना हुए इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शाक्य समाज के नुमाइंदों ने बताया की उनके पूर्वजों से लेकर अब तक इस भूमि पर वह रहते आए हैं और उस समय अंग्रेजों ने उनके पूर्वजों को ये भूमि रहने और खेती करने के लिए दी थी जो अब कंटेनमेंट बोर्ड के तोपखाना इलाके में है और यहां पर कैंटोनमेंट के अधिकारी कभी भी आकर दुकानें सील कर जाते हैं जिसके चलते उनको भारी परेशानी होती है कुछ समय पहले मंत्री अनिल विज ने भी इस बारे में डिफेंस को लिखा था और डिफेंस ने इस जगह की 86 करोड रुपए कीमत तय की थी इसके बाद यह भूमि नगर परिषद के दायरे में आनी थी लेकिन अभी तक प्रोसेस क्या हुआ यह पता नहीं चल पाया परंतु कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी जाकर दुकानें सील कर देते हैं । आज हम चंडीगढ़ पैदल जा रहे हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर इस जगह का मालिकाना दिलवाने की मांग करेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry