Haryana
Trending

अनाज मंडी के पास स्थित ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान में रविवार-सोमवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।।

अनाज मंडी के पास स्थित ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान में रविवार-सोमवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- अनाज मंडी के पास स्थित ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान में रविवार-सोमवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के महासचिव दिलबाग सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोर 3 नई और 5 पुरानी बैटरियां चुरा ले गए। घटना CCTV में कैद हुई, जिसमें एक चोर बैटरियां उठाते नजर आ रहा है, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा।

ऑल्टो कार से आए थे चोर
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि चोर ऑल्टो कार में आए थे। उन्होंने पास की एक और दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सोमवार सुबह जब दिलबाग दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था। जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button