दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय गुरमत प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व निर्माण शिविर का समापन।।
दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय गुरमत प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व निर्माण शिविर का समापन।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चोरमार में सात दिवसीय गुरमत प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व निर्माण शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन पर शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए तथा शिविर के दौरान सेवा देने वाले प्रचारकों एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि कैंप में बच्चों को गुरबाणी व सिख इतिहास की बुनियादी जानकारी दी गई तथा इसके साथ ही बच्चों में अच्छे व्यक्तित्व का विकास करने के लिए विशेष प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने तथा सदैव समाज सेवा व धार्मिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के इस युग में बच्चे धर्म से भटक कर गुमराह होकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं, इसलिए उन्हें बचाने के लिए समय-समय पर स्कूलों में प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह ने स्कूल की गतका टीम को गतका शस्त्रों की किट भेंट की। गुरमत शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि अच्छे संस्कार और धार्मिक शिक्षा हमारे जीवन को सफल बनाती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुमन शर्मा, बीबी रामदीप कौर धार्मिक शिक्षिका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, भाई गुरमेल सिंह, भाई गुरमुख सिंह प्रचारक व भाई कुलदीप सिंह प्रचारक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, भाई बलतेज सिंह गतका कोच हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।। @newstodayhry #newstodayhry