नशे से पीड़ित युवक को पुलिस ने हास्पिटल में दाखिल करवा कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।।
नशे से पीड़ित युवक को पुलिस ने हास्पिटल में दाखिल करवा कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार रांनिया पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धर पकड़ की जा रही है वहीं पर रांनिया पुलिस की ओर से नशे से पीड़ित युवाओं का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है तथा अभियान से प्रभावित होकर जिला के सैकड़ो युवक नशे से तोबा कर चूके है ।इसी कड़ी के तहत रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने रानियां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में लोगों को जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान रानिया के वार्ड नंबर 8 के नशा पीड़ित युवक जसबिंदर सिह॔ पुत्र दलबीर सिंह की माता विलो बाई रानियां थाना प्रभारी से मिली और कहने लगी कि हम नशे से पीड़ित बेटे का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है, तथा नशे से पीड़ित बेटे का इलाज करवाने की गुहार लगाने लगी । रानियां थाना प्रभारी ने तुरंत प्रभाव से एम्बुलेंस गाड़ी का इंतजाम किया और नशे से पीड़ित व्यक्ति को सी एच सी अस्पताल रांनिया में एडमिट करवाया उसके बाद उसे सिरसा रेफर करवा कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। नशे से पीड़ित युवक चिट्टे का नशा करता है तथा हाथ और पैरों में इंजेक्शन लगाने की वजह से उसके पैर बुरी तरह से गल चुके हैं तथा वह चलने फिरने में भी पूरी तरह से असमर्थ हो चुका है। जैसे ही थाना प्रभारी को पता चला तो उन्होंने युवक के घर पहुंच कर एंबुलेंस से युवक को सिरसा के सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नशे से पीड़ित युवक व व्यक्ति निसंकोच होकर पुलिस प्रशासन की मदद मांग सकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशा पीड़ितों का इलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील कि है की यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशे से पीड़ित है और अपनी इच्छा से नशा छोड़ना चाहता है, तो ऐसे लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते उनका इलाज करवा कर उन्हे फिर से समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry