PUNJAB
Trending
पटियाला-गांव बादशाहपुर पुलिस चौकी में बनी कोऑपरेटिव सोसाइटी में दे रात धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।।
पटियाला-गांव बादशाहपुर पुलिस चौकी में बनी कोऑपरेटिव सोसाइटी में दे रात धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।।

पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- देर रात पात्रा पुलिस स्टेशन के अधीन पढ़ने बादशाहपुर चौकी बाहर हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद पटियाला पुलिस को भागमभाग करते देखा गया। विस्फोट के बारे में वास्तविक तथ्य अभी तक सामने नहीं आए हैं, जबकि एसएसपी पटियाला नानक सिंह के नेतृत्व में एक टीम पाटन थाने पहुंची और तलाशी अभियान के तहत विस्फोट क्यों हुआ, इसका पता लगाने का प्रयास जारी रखा। एसएसपी नानक सिंह का कहना है कि तथ्यों की जांच की जा रही है और वास्तविक जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस थाने के बाहर हुए विस्फोट की जांच टीमें कर रही हैं।। #newstodayhry @newstodayhry