Haryana
Trending

विद्यार्थियों को किया इंटरनेट फ्रॉड के प्रति जागरूक।।

विद्यार्थियों को किया इंटरनेट फ्रॉड के प्रति जागरूक।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में इंटरनेट जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मालिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने इन्टरनेट से संबंधित हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय मे इंटरनेट की बहुत महत्वता है, लेकिन समय के साथ-साथ इंटनेट का गलत प्रयोग किया जा रहा है, जिससे हमें सतर्क रहना अनिवार्य है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम सीजेएम सिरसा के दिशानिर्देशों के अन्तर्गत करवाया गया। जिसमें विद्यालय में कार्यरत ड्रामा इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार एवं उनकी टीम ने बच्चों को इंटरनेट के गलत इस्तेमाल एवं इंटरनेट से हो रहे लाभ तथा हानि के बारे में बताया। वहीं इस कार्यक्रम में नवप्रीत मितवा ने सेफ इंटरनेट पर अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार आईटी अध्यापक, ओम प्रकाश गोदारा सिक्योरिटी अध्यापक, दलजीत सिंह संगीत अध्यापक, मनवीर सिंह, कर्मजीत कौर एवं करुण गीतिका उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button