विजेता खिलाडिय़ों का सिरसा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।।
विजेता खिलाडिय़ों का सिरसा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- 38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। जबकि चार खिलाड़ी प्रतिभागी रहे है। शनिवार को विजेता खिलाड़ी सिरसा पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का संस्थान, परिजनों व खेल प्रेमियों की ओर से फूल मालाएं व नोटों के हार पहनाकर तथा बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला। यह जुलूस सरसा रेलवे स्टेशन से शुरु होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए डेरा सच्चा सौदा में जाकर समाप्त हुआ। रास्तें में विभिन्न कॉलोनियों के खेल प्रेमियों की ओर से खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया।
एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डा.रीटा देवी ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निभा कुमारी इन्सां ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग व स्विमिंग होती है। वहीं सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के टेट्रैथलॉन इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग और फेंसिंग शामिल होती है। इन्हीं खेलों में शाह सतनाम गल्र्स स्कूल की काव्या और सोनमीत ने वाटरपोलो खेल में व रिया सहारन व कॉलेज की संजना ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में प्रतिभागी रही है।। #newstodayhry @newstodayhry