Haryana
Trending

NRI के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष।।

NRI के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- 13 फरवरी को जब पीड़ित NRI परिवार घर पर नहीं था, तब अज्ञात चोर चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और दरवाजों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व गहने ले उड़े। घर लौटने पर पीड़ित ने जब भीतर का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में रखे 1100 कनाडाई डॉलर (करीब 67,000 रुपये) और 10 तोले से ज्यादा सोना गायब था। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस की धीमी कार्रवाई से ग्रामीणों में गुस्सा है। केस को 25 फरवरी को CIA के हवाले किया गया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस महज दिखावे की जांच कर रही है और असली दोषियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द आरोपियों को नहीं पकड़ा गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button