Haryana
Trending

अवैध संबंध के चलते 2 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या।।

अवैध संबंध के चलते 2 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र में अवैध संबंध के चलते 2 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। वारदात के बाद महिला अपने बेटा-बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने शिकायत पर पत्नी समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज की है। जिला करनाल के पखाना गांव के रहने वाले नरेश कुमार के मुताबिक, उसका बेटा संदीप कुमार (32) ट्रक ड्राइवर था। वह अपनी पत्नी कविता. बेटा हिमांशु (6) और 3 साल की बेटी के साथ अंसल सिटी में किराए पर रहता था। संदीप के अक्सर ट्रक लेकर बाहर रहता था। इस कारण उसकी पत्नी कविता के उसके दोस्त दीपक निवासी चिट्‌टा मंदिर बीड-पिपली के साथ अवैध संबंध बन गए।

गला दबाकर हत्या की

बिट्‌टू ने बताया कि 1 अप्रैल सुबह करीब 11 बजे उनको सूचना मिली कि रात को कविता, दीपक और उसके साथी लवली ने मिलकर संदीप की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को पंखे से लटका दिया ताकि किसी को उन पर शक न हो। दीपक के पिता सोनू और बहन ने मौके पर जाकर आत्महत्या की खबर फैला दी। कविता अपने बच्चों को दीपक के पिता के पास छोड़ गई।

10 साल हुई लव-मैरिज की

संदीप ने करीब 10 पहले तरावड़ी की रहने वाली कविता के साथ लव-मैरिज की थी। लव-मैरिज के बाद से दोनों कुरुक्षेत्र अंसल सिटी में रह रहे थे। यहां संदीप की दीपक के साथ दोस्ती हो गई थी। इसलिए उसका संदीप के घर आना-जाना लगा रहा था। कुछ समय पहले दीपक ने संदीप की गैर-मौजूदगी में अपना सामान भी उसके घर शिफ्ट कर लिया।

कविता अपने पति संदीप के घर से जाते ही दीपक को बुला लेती थी। कविता बार-बार संदीप को फोन करके उसकी लोकेशन पूछती थी ताकि संदीप के आने से पहले दीपक को वापस भेज दे। हालांकि संदीप को उन पर शक भी था। इसलिए उसने बहन-जीजा और घरवाले से इस बारे में बातचीत की थी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने दर्ज की FIR पुलिस ने थाना सदर थानेसर में पिता की शिकायत पर कविता, दीपक और उनके साथी लवली के खिलाफ BNS के तहत 103(1) और 3(5) FIR दर्ज कर ली। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button