Haryana
Trending
तीन साल पहले मिशन हस्पताल में हुए गोली कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया।।
तीन साल पहले मिशन हस्पताल में हुए गोली कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- आज से करीब 3 साल पहले अंबाला शहर के मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड में गोली कांड हुआ था जिसमें अमन उर्फ गप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसके मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ बंटी कौशल मौके से फरार हो गया था और करीब 3 साल से यह फरार चल रहा था पुलिस ने इसके कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की लेकिन बंटी कौशल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा पुलिस ने इस पर ₹50000 का इनाम भी रखा हुआ था गुप्त सूत्रों के माने तो दो दिन पहले पुलिस ने उत्तरांचल में छापेमारी की फिर उसके बाद कार्रवाई करते हुए अंबाला की CIA 2 ने इसे गिरफ्तार किया और आज कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बंटी कौशल का 7 दिन का रीमांड मंजूर किया है।। #newstodayhry @newstodayhry