Haryana

राम नवमी को आयोजित होने वाली 9 वी हिंदू एकता।।

राम नवमी को आयोजित होने वाली 9 वी हिंदू एकता।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- रामनवमी के उपलक्ष पर हर साल की तरह आयोजित होने वाली 9वी हिंदू एकता, भगवा रैली को लेकर आज गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने संबोधित करते हुए इस रैली में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण दिया और कहा कि इस रैली को लेकर देश-विदेश के लोग इसमें शिरकत करेंगे वही संत समाज की नामी ग्रामीण हस्तियां भी शामिल होंगी जिसके लिए प्रशासन से परमिशन ले ली गई है। गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 9वी हिंदू एकता, भगवा रैली को लेकर उत्साह और जोश बना हुआ है। यह हिंदू एकता भगवा रैली रामनवमी के उपलक्ष में हर बार की तरह ऐतिहासिक रैली होगी और इस रैली में देश के जाने माने संत महात्मा और फरीदाबाद के धार्मिक सामाजिक संस्थाओं और मंदिरों के महंत शामिल होंगे। इसमें देश के ही नहीं विदेशों के भी लोग आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर हम प्रशासन से सहयोग मांगते हैं। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि यह रैली हमारी निजी या बजरंग फोर्स की रैली नहीं है बल्कि हर साल लोग इस रैली के आयोजन का इंतजार करते है। उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर हर संगठन के लोगों ने कमर कस ली है और एक माला की तरह हिंदू एकता को पिरोना है। इस रैली में किसी विशेष पार्टी की बजाय सभी पार्टियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि एक तरह से इस रैली को हिंदू शक्ति प्रदर्शन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हम हर साल शांति के साथ इस रैली का आयोजन करते है, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने लोगों से अपील की की एनसीआर से तमाम लोग बढ़-चढ़कर इस रैली में हिस्सा ले इसके लिए वह सभी को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि यह रैली फरीदाबाद के दशहरा मैदान से निकलकर शहर के तमाम मुख्य चौकों से होकर गुजरेगी जिसके लिए प्रशासन से परमिशन ले ली गई है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button