राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल सेक्टर 55 में बच्चों के माथे पर टिका लगा कर किया स्कूल में स्वागत।।
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल सेक्टर 55 में बच्चों के माथे पर टिका लगा कर किया स्कूल में स्वागत।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद किस सेक्टर 55 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में आज से बाल वाटिका और प्रथम वर्ष के कक्षा के बच्चों के प्रवेश शुरू हो गए हैं इसको लेकर आज स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चों के माथे पर टिका करके न केवल स्वागत किया बल्कि इस मौके पर उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापिका अंजू पाल ने बताया की राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में प्रवेश उत्सव में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अंजू पाल ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नए बच्चों का अभिभावकों सहित स्वागत किया गया। इस मौके कर स्कूल की अध्यापिका अंजली,स्कूल अध्यापक नारायण व अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दीं। सभी अध्यापकों ने बच्चों का स्वागत किया। वहीं मुख्य अध्यापिका अंजू पाल ने और अध्यापकों ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। अंजू पाल ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक नए बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में दिलवाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने घर घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विद्यालय में निःशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन, दूध, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, स्टेशनरी, स्टाइपेंड आदि के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण, डिजिटल बोर्ड द्वारा शिक्षा, मासिक परीक्षा, प्रीबोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमिनार एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएँ और गतिविधियां संचालित होती है। इसलिए उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें। मुख्य अध्यापिका अंजू पाल ने बताया कि आज से बाल वाटिका और प्रथम वर्ष के बच्चों के नए एडमिशन के लिए फॉर्म जमा किए जा रहे हैं आने वाली 16 अप्रैल को लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें 25 बच्चे बाल वाटिका के और 30 बच्चे प्रथम वर्ष के लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि यह स्कूल हरियाणा का नंबर वन स्कूल है और स्कूल को हरियाणा का नंबर वन स्कूल बनाने के लिए इस स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं ने कड़ी मेहनत की है उन्होंने बताया कि अभी तक प्रथम वर्ष के बच्चों के एडमिशन के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं और बाल वाटिका के लिए भी लगभग इतने ही फॉर्म जमा हुए हैं लेकिन यहां पर लकी ड्रा के माध्यम से ही बच्चे का एडमिशन लिया जाता है।।