सिरसा में लोक निर्माण एंव भवन और सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही।।
सिरसा में लोक निर्माण एंव भवन और सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने ठेकेदार की लगाई क्लास। सिरसा में लोक निर्माण एंव भवन और सड़क निर्माण विभाग ( PWD-B&R) के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही। रानियाँ चुंगी रोड़ बनाने के लिए करीब एक महीने पहले हुए थे टेंडर सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया की दखल के बाद रोड़ बनाने के हुए थे टेंडर करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क का नहीं हुआ निर्माण विधायक गोकुल सेतिया ने PWD-B&R विभाग ठेकेदार प्रमील को फोन पर लगाई जमकर फटकार मीडिया से रूबरू हुए विधायक गोकुल सेतिया। ठेकेदार को विधायक गोकुल सेतिया की दो टूक चेतावनी। अगर दो दिन में नहीं हुआ काम शुरू तो सड़क टेंडर रद्द करवाकर करूंगा मेरे लेवल पर कार्यवाही। विधायक गोकुल सेतिया का बयान ठेकेदार बार बार बहानेबाजी कर रहा है। ठेकेदार ने दो दिन का वक़्त माँगा है। दो दिन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। विधायक गोकुल सेतिया का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल सिरसा में विधायक गोकुल सेतिया इससे पहले भी लापरवाही करने वाले कई अधिकारियों को जमकर लगा चुके है फटकार। विधायक का बयान काम करना है तो सिरसा में रहो अन्यथा ऐसे लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों की सिरसा में कोई जगह नहीं। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर से सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ की। गोकुल सेतिया का बयान जब भी मैं सीएम साहब की तारीफ करता हूँ तो कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है। नायब सिंह सैनी बीजेपी के सीएम नहीं है बल्कि हरियाणा के सीएम है। अगर सीएम नायब सैनी सिरसा के विकास के लिए काम करते है तो मैं तो तारीफ जरूर करूंगा। सिरसा में भी कुछ कांग्रेसी ऐसे है जो कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस की गोभी खोदते है। पार्टी के नेताओं को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के गोकुल सेतिया के भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियों के सवाल पर गोकुल सेतिया का बयान। कोई बात नहीं जब मैं 2014 में भाजपा में था तब मैं कृष्ण कुमार बेदी को चाचा कहता था। कृष्ण कुमार बेदी मेरे पिता को अपना बड़ा भाई मानते है। सिरसा नगर परिषद का चेयरमैन भाजपा का बना है। सिरसा की जनता अपने फैसले कुछ इस तरह के ( भाजपा के पक्ष में ) ले लेती है। अब मैं विधायक होते हुए जो काम कर सका वही करुगा। नगर परिषद मेरे पास ( कांग्रेस के पास ) होती तो सिरसा में खूब काम होते। अब सिरसा की जनता मुझे न कहे कि सिरसा की नगर परिषद में हमारे काम नहीं हुए। पहले भी 10-15 साल सिरसा की जनता नगर परिषद के कारनामे भुगतने पर मजबूर हुई है। नगर परिषद से काम करवाने के लिए मैंने अपनी लिस्ट भेजनी है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में किसी अफसर ने काम नहीं किया तो मैं एक्शन लूंगा। कोई भी अफसर वहम में न रहे। जो काम नहीं करेगा मैं उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लूंगा। सिरसा की जनता ने मुझे विधानसभा चुनाव में वोट देकर विधायक बनाया है तो विधायक के तौर पर मैं सिरसा की जनता के काम करवाऊंगा सिरसा के विकास के लिए मेरे पास एक अच्छा विजन था। सिरसा को मैं चंडीगढ़ बनाना चाहता था। सिरसा नगर परिषद भाजपा को देकर सिरसा की जनता ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। सिरसा में अफसरशाही हुई हावी। ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत सिरसा में भी है।। #newstodayhry @newstodayhry