Haryana
Trending

सिरसा:- MLA रोड़ न बनने पर ठेकेदार पर भड़के, बोले- काम नहीं होता तो ठेका क्यों लेते हो।।

सिरसा:- MLA रोड़ न बनने पर ठेकेदार पर भड़के, बोले- काम नहीं होता तो ठेका क्यों लेते हो

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- हरियाणा विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद सिरसा विधायक गोकुल सेतिया चंडीगढ़ से सिरसा पहुंचे। मगर अभी तक रानियां-चुंगी रोड का निर्माण कार्य तक शुरू नहीं किया गया था। यह देख विधायक भड़क गए। इस पर विधायक सेतिया ने ठेकेदार को लताड़ा। इसको लेकर विधायक सेतिया और ठेकेदार के बीच फोन पर बात होती है और ठेकेदार को काफी खरी-खरी सुनाई। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जो काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल रोड का काम बीच में अटका है। इस वजह से आमजन भी परेशान है। विधायक गोकुल सेतिया ठेकेदार को फोन कर बोले कि परिमिल जी चुंगी वाली सड़क का काम कब शुरू करवाओ। इसका कोई मुहूर्त निकलवाने का इंतजार है क्या। यहां लोग परेशान हो रहे हैं। अगर आप से काम होता नहीं तो काम लेते ही क्यों हो। इस पर ठेकेदार बोला लेते तो है, लेबर वाले परेशान कर रहे हैं। विधायक बोले कि थारली बीमारी ठीक कर लो। चुंगी वाली सड़क कब शुरू कर रहे हो। अब काम करना है या नहीं। जो मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है। ठेका ही कैंसिल करवाऊंगा। इस पर ठेकेदार ने जवाब दिया कि वह दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। विधायक बोले कि परसों की तारीख में काम शुरू होना चाहिए। मेरे फोन को मजाक में मत लेना। विधायक वाली बात नहीं है। दोबारा फोन नहीं करूंगा। एक्शन लूंगा। अपने तरीके से काम करवाना आता है। आपकों बता दें कि पिछले कई दिनों से रानियां-चुंगी रोड को उखाड़ा हुआ है। कई महीने पहले नई सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। इस वजह से रोड को उखाड़ दिया था। इसके बाद रोड को बनाया नहीं गया। रोड पर रोड़े डाले हुए है, लेकिन तारकोल लेयर नहीं बिछाई। यह रोड सबसे व्यस्तम रोड में से एक है। इस रोड पर दिनभर वाहन गुजरते हैं। ऐसे में रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन चालक को परेशानी झेलनी पड़ती हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button