सीआईए कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट में असल तस्कर को दबोचा।।
सीआईए कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट में असल तस्कर को दबोचा।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व नशा तस्करी में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए कालांवाली स्टाफ ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में असल तस्कर सुखपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जटा सिंह निवासी गदराना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13.01.2025 को उनकी टीम ने गदराना से 07 ग्राम 44 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित गगनदीप पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गदराना को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो पकड़े गये आरोपी सुखपाल उर्फ पाला द्वारा ही आरोपी गगनदीप को हेरोइन (चिट्टा) बेचा गया था । आरोपी सुखपाल उर्फ पाला को अदालत में पेश किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry