Haryana
Trending

CM नायब सिंह सैनी से HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा की मुलाकात।।

CM नायब सिंह सैनी से HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा की मुलाकात।।

दिल्ली-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले HLP सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा भी रहे मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी रहे उपस्थित नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर गोपाल कांडा ने दी मुख्यमंत्री को बधाई। सिरसा से लेकर पूरे हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री एवं संगठन मंत्री ने सिरसा में मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर कांडा बंधुओं की थपथपाई पीठ कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर हुई सीएम एवं संगठन मंत्री से चर्चा सिरसा और डबवाली में बढ़ते नशे और नशाखोरी को लेकर मुख्यमंत्री से की चर्चा मुख्यमंत्री ने दी नशा विरोधी एवं जागरूकता कार्यक्रम की स्वीकृति – कांडा 26 अप्रैल को सिरसा आएंगे मुख्यमंत्री 27 अप्रैल को सिरसा में साइक्लोथॉन का होगा आयोजन, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी सिरसा से डबवाली तक जाएगी साइक्लोथॉन गोपाल कांडा ने सिरसा में संकल्प पत्र के आधार पर विकास परियोजनाओं शुरू करने की रखी मांग मल्टी स्टोरी पार्किंग, गौशाओं की आत्म निर्भरता के लिए विशेष योजना, सिरसा में सड़कों के सुधारीकरण , पेंडिंग कार्यों को शीघ्र शुरू होने सहित कई मुद्दों को प्रमुखता से रखा मुलाकात के बाद बोले गोपाल कांडा मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त, ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा चौतरफा विकास सिरसा में BJP+HLP NDA की जीत से मुख्यमंत्री अभिभूत – कांडा संकल्प पत्र के तहत ही निकायों का होगा विकास, सीएम ने दिलाया विश्वास – कांडा सिरसा की मांगों पर सीएम ने दिखाया साकारात्मक रुख।।

Related Articles

Back to top button