स्वामी दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।।
स्वामी दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल भून्ना में विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।।

खारियां/रानियाँ-(वीरेंद्र):- स्वामी दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल भून्ना में विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिसार से जिला विज्ञान सूचना अधिकारी दीपक भारद्वाज व सिरसा से जिला विज्ञान सूचना अधिकारी सिकंदर ने बतौर मुख्यातिथि व जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश मेहता ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी संस्कृति पर रंगारंग प्रस्तुति पेश की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि दीपक भारद्वाज ने बच्चों को संबधोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत करते हुए पूर्ण एकाग्रता व लग्र के साथ अपनी पढाई पर ध्यान दें। वहीं डीआई सिकंदर ने बच्चों को साईबर क्राइम से बचने व मौबाइल पर चल रहे लुभावने लिंकों को एकटिवेट ना करने की सलाह दी। इसी के साथ वशिष्ट अतिथि मुकेश मेहता ने बच्चों को अपने रूचि अनुसार विष्य का पाठन तथा अभिवकों को अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन व बिना किसी दबाव के शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।
समृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथियों व विद्यालय मैनेजमेंट ने वर्ष 2024 में बाहरवी बोर्ड कक्षा की जिला टॉपर व वर्ष 2022 में खंड टॉपर रही अनिता पुत्री सतपाल निवासी चक्कां को 10 हजार रूपए का चैक, वर्ष 2024 में दसवीं कक्षा की जिला टॉपर सिमरन पुत्री सतपाल निवासी चक्कां को 2500 रूपए का चैक तथा वर्ष 2025 की कक्षा दसवीं की राज्य टॉपर ईशा पुत्री दयाराम निवासी राजपुरा को ईवी स्कूटी तथा 10 हजार रूपए का चैक तथा सभी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राज्य टॉपर ईशा कुछ दिन पूर्व चंडिगढ में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तथा इस विद्यालय की कक्षा दसवीं की राज्य टॉपर छात्रा कंचन पुत्री औम प्रकाश घोड़ावाली पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सम्मानित हो चुकी है। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व संचालक रामचन्द्र नोखवाल व पूर्व प्रबंधक राम प्रताप छापौला ने बच्चों को सकारात्मक विचारों के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रीत करने के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे।मुख्यतिथियों व आस पास के गांवों से गणमान्य सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईओ दीपक भारद्वाज, डीआईओ सिकंदर, डीएसएस मुकेश मेहता, पूर्व संचालक रामचन्द्र नोखवाल, पूर्व प्रबंधक राम प्रताप छापौला, भाजपा मंडलाध्यक्ष विरेन्द्र छापौला, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य गिरधारी लाल व अमर सिंह, राम प्रताप, भीम सैन करड़वाल, विद्यालय प्राचार्या माया देवी, प्रबंधक प्रेम चंद, समस्त विद्यालय स्टाफ सहित विभिन गांवों से पहुचे गणमान्य लोग, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry