नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने हरि झंडी देकर किया शहर वासियों के लिए मशीन को रवाना।।
नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने हरि झंडी देकर किया शहर वासियों के लिए मशीन को रवाना।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- नशे के कारण बेहोशी की हालत में नौजवान मिला नौजवान से चिटा का नशा और इंजेक्शन भी बरामद सहारा जन सेवा मेंबर संदीप सिंह गिल के बताने के मुताबिक नौजवान की पहचान लाडी सिंह आयु 19 साल के तौर पर हुई। पुलिस की मौजूदगी में नौजवान समाजसेवी संस्था सहारा सेवा मेंबर के द्वारा बेहोशी की हालत में नौजवान को पहुंचाया गया हॉस्पिटल बेशक पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है परंतु नशे का कहर लगातार बरकरार है। ताजा मामला बठिंडा के जोगानंद सिंह गांव के नजदीक सरहिंद नहर के किनारे एक बेहोशी के हालात में नौजवान की पुष्टि हुई है जिससे चिटा का नशा और इंजेक्शन मिला है।
जिसकी सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा टीम के मेंबर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से नौजवान की पहचान लाडी सिंह आयु 19 साल के तौर पर हुई। जिस को बेहोशी की हालत में बठिंडा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया।। #newstodayhry @newstodayhry