राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहमदपुरिया में नए दाखिलों के शुरूआत से पूर्व विद्यालय प्रांगण में सौंदर्यकरण को बढ़ाने की कवायद भी जारी है।।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहमदपुरिया में नए दाखिलों के शुरूआत से पूर्व विद्यालय प्रांगण में सौंदर्यकरण को बढ़ाने की कवायद भी जारी है


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहमदपुरिया में नए दाखिलों के शुरूआत से पूर्व विद्यालय प्रांगण में सौंदर्यकरण को बढ़ाने की कवायद भी जारी हैै। ऐसे में विद्यालय के पंजाबी अध्यापक बलविन्द्र सिंह बराड ने समस्त विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत के संयुक्त सहयोग से इंटरलॉक रास्तों के साथ पौधा रोपण के लिए नालियां की सुव्यवस्था कर उसमें सौदर्यकरण व फूलों वाली किस्म बोटल पाम, फाइकस व गुलाब सहित अन्य प्रकार के 200 पौधे रोपित किए। इस अवसर पर विद्यालय डीडीओ बिमला देवी ने बताया कि दिसंबर 2024 में अध्यापक बलविन्द्र सिंह का यहां हुआ था। उनके आने से पूर्व विद्यालय प्रांगण की स्थिति ठीक नहीं थी। विद्यालय प्रांगण बड़ा होने के चलते केवल परिसर व मैदान की ही सफाई हो पाती थी बल्कि कई जगहों पर खरपतवार खड़ी थी। लेकिन बलविन्द्र सिंह ने पिछले तीन महीनों से छुट्टी के पश्चात समय निकालकर विद्यालय प्रांगण की ना केवल साफ सफाई करवाई बल्कि पौधों के लिए पानी तथा सुव्यवस्थित नालियां बनाकर उसमें ग्राम पंचायत, समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ पौधा रोपण कर सौंदर्यकरण में बड़ा कदम उठाया है। जिसके लिए वे प्रसंशा के पात्र है। उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच के बलबूते पूरे विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत को एक कर विद्यालय सौंदर्यकरण व संरक्षण में आगे आने के लिए प्रेरित किया है। पंजाबी अध्यापक बलविन्द्र सिंह ने बताया कि ये सब समस्त विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत तथा एसएमसी कमेटी सदस्यों के सयुंक्त सहयोग से संभव हुआ है। पौधा रोपण के अवसर पर डीडीओ बिमला देवी ने अध्यापक बलविन्द्र सिंह व सरपंच जोगिंदर सिंह का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry