मोगा के सरकारी हस्पताल को मिले तीन ओर नए डाक्टर।।
मोगा के सरकारी हस्पताल को मिले तीन ओर नए डाक्टर।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब सरकार पंजाब में सेहत सम्बन्धी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से वचन वध है ओर सरकार सुविधाएं दे रही है मोगा के सरकारी हस्पताल की बात की जाए तो यहां पर लंबे समय की डाक्टरों की मांग को आज पूरा कर दिया गया है वही मोगा के सरकारी हस्पताल में आज ई एन टी,,,मैडिसन ओर गायनी के डाक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है इससे मरीजों को भारी सुविधा मिलेगी वही मोगा के सरकारी हस्पताल में हर रोज 700 के करीब ओपीडी मरीज आते है जिससे हस्पताल में भारी भीड़ लगी रहती है वही मरीजों ने कहा कि मोगा के सरकारी हस्पताल में भी पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक सभी टेस्ट फ्री हो रहे है ओर सभी दवाइयां ओर एक्सरे भी फ्री में मिल रहे है लेकिन हस्पताल में ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए एक ही काउंटर है ओर जहां से मैडिसन मिलती है वहां भी काफी भीड़ हैं वहां पर भी काउंटर बढ़ाए जाए ताकि मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सके वही S M O डाक्टर गगनदीप ने बताया कि आज हस्पताल में तीन नए डाक्टर ज्वॉइन कर गए है जिनमें काफी डाक्टरों की कमी पूरी हो गई हैं वही उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जल्दी ही ओपीडी की पर्ची काटने ओर मैडिसन देने के काउंटरों को बड़ा दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry