Haryana
Trending

103 मुकदमों में जब्त 50 लाख रु. की शराब नष्ट करवाई।।

103 मुकदमों में जब्त 50 लाख रु. की शराब नष्ट करवाई।।

हनुमानगढ़-(विनोद चौधरी):- खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां सदर थाना पुलिस की ओर से बुधवार को 103 मुकदमों में जब्त करीब 50 लाख रुपए कीमत की 6114 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब नष्ट की गई। यह शराब थाना परिसर में ही जेसीबी से जमीन में गड्ढा खोदकर नष्ट की गई। एसएचओ अजय गिरधर ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में शराब को नष्ट करवाया गया। इसमें 69500 रुपए अनुमानित कीमत की 95 लीटर हथकढ़ शराब, 182875 रुपए की 665 लीटर देशी शराब, 4754000 रुपए की 4754 लीटर अंग्रेजी शराब नष्ट करवाई गई।। #newstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button