अंबाला शहर के दशमेश मार्केट में चोरों ने कई दुकानों पर चोरी की वारदात सामने आई।।
अंबाला शहर के दशमेश मार्केट में चोरों ने कई दुकानों पर चोरी की वारदात सामने आई।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- शहर में चोरों के हौसले बुलंद, दशमेश मार्किट में एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम शनिवार को अंबाला शहर के दशमेश मार्केट में चोरों ने कई दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने ताले तोड़कर और गुल्लक से केश, गहने और अन्य कई कीमती समानों को चुरा लिया और सी सी टीवी में कैद भी हो गया देखने वाली बात यह भी उसने अकेले यह सारा काम कैसे कर दिया संभावना जताई जा रही है कि वो दिन में रेकी करता है और रात में चोरियां इन दुकानों में चोरी होने के बाद मार्किट में हड़कंप मच गया दुकानदारों ने अपनी अपनी बात बताई एक दुकानदार ने बताया कि जब वो दुकान पर आए तो ताले टूटे हुए थे गल्ले से केश गहने गायब थे और चोर भगवान को मानने वाला था उसने उसे हाथ नहीं लगाया नहीं तो ओर ज्यादा नुकसान हो सकता है और सबसे नीचे बड़ा गल्ला था जिसमे काफी केश था थोड़े में ही उसका पेट भर गया हर दुकानदार ने अपने तरीके से बात को बताया आपको बता दें अंबाला शहर के शुकुल कुंड रोड के समीप दशमेश मार्किट हैं चार दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। जिसमे श्री श्याम कॉस्मेटिक, प्रेम साईं ट्रेडर्स, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, हरीश इंटरप्राइजेज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की अधिकारी ने कहा कि हम जल्दी ही इसे ट्रेस कर लेंगे और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry