कालांवाली टीम ने 07.09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व असल तस्कर सहित दो को किया काबू।।
कालांवाली टीम ने 07.09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व असल तस्कर सहित दो को किया काबू।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व संदीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव गंगा से 07.09 ग्राम हेरोइन व असल तस्कर सहित दो युवकों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान बिट्टू पुत्र सोमा सिंह निवासी गंगा व असल तस्कर सन्दीप पुत्र रमेश कुमार निवासी घुकांवाली के रूप में हुई है।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गोरीवाला से गंगा गॉव की तरफ जा रहे थे । जो गांव के नजदीक पहुंचे तो गांव की तरफ से एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया । जो एकदम पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर तेज तेज कदमो से खेतों की तरफ चलने लगा । जो ASI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी बिट्टू ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन सन्दीप पुत्र रमेश कुमार से लेकर आया है । जो तत्परता से कार्यवाही करते हुए असल सप्लायर सन्दीप को भी काबू कर लिया गया । जो पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry