Haryana

गांव अरूआ के सरपंच पर लगे 200 पेड़ कटवाने के आरोप।।

गांव अरूआ के सरपंच पर लगे 200 पेड़ कटवाने के आरोप

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद के अरूआ गांव के सरपंच पर गांव के ही एक युवक ने बारात घर से 200 पेड़ काटने के आरोप लगाए हैं, मौके पर जब इसकी पड़ताल करने के लिये मीडिया की टीम पहुंची और हालात के जायजा लिया। बरात घर में सरपंच और दर्जनों बुजुर्ग और ग्रामीण मौजूद थे। सरपंच मुकेश से बात की तो उन्होंने बताया की वो दलित समुदाय से हैं गांव सवर्ण जाती बहुल है सीट रिज़र्व होने के चलते सभी ने उन्हें सरपंच चुन लिया लेकिन पूर्व के सवर्ण जाती से बने सरपंचों को ये रास नहीं आ रहा 2 साल से लगातार उन्हें अलग अलग तरीके से तंग और परेशांन किया जा रहा है उनके ऊपर लगाए तमाम आरोप निराधार हैं उन्होंने कोई पेड़ नहीं कटवाए। इस बारे में जब मौके पर आये बुजुर्ग ग्रामीणों से पुछा गया तो उन्होंने भी बताया की सब आरोप राजनीती के तहत लगाये जा रहे हैं सरपंच अच्छा काम कर रहा है इसलिए दुसरे लोग बिना किसी आधार के आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों में पूर्व सरपंच और पूर्व सरपंच के भाई भी मौजूद थे जिन्होंने बताया की मौजूद सरपंच ने कोई भी पेड़ नहीं काटा बल्कि इनके किए जा रहे अच्छे कामों के चलते ये साजिश की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button