PUNJAB
Trending

गेहूं की कटाई के समय आग लगने की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां कसी।।

गेहूं की कटाई के समय आग लगने की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां कसी।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- गेहूं की कटाई के समय आग लगने की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां कसी अगर कोई हादसा होता है तो समय पर आग पर पाया जाएगा काबू जिले भर 11 फायर ब्रिगेड की गाड़िया की गई खड़ी मोगा के चारो कोनो पर एक एक फायर ब्रिगेड को खड़ा किया गया ताकि जल्दी हादसे की जगह पर पहुंचा जाए पिछले गेहूं के सीजन में करीब 130 जगह आग लगने की घटनाएं आई थीं सामने आग लगने के मुख्य कारण थे कंबाइन में शॉट सर्किट या बिजली की तारे ढीली होना फायर ब्रिगेड को खेत में जाने के लिए रास्ता जरूर दे किसानों के खेतों में गेहू की फसल कटने के लिए पूरी तैयार भर तैयार है कुछ ही दिनों में किसानो की ओर से यह कटाई शुरू कर दी जाएगी जिसको लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार पूरी तैयार है उसी को लेकर मोगा नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से भी अपनी पूरी तैयारी कर ली गई है मोगा डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिआ की ओर से भी मोगा फायर गेट को कड़ी हदाईत दी गई है मोगा को चार योनो में बांटा गया है ओर अलग-अलग जगह पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों तैनात की गई है मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चांनी ने किसानों से अपील की है कि जिनके खेतों में बिजली की तारे जा रही हैं और खाबो पर ट्रांसफॉर्म लगे हुए हैं उनके नीचे जो गेहू की फसल की उपज कराई गई है उनके नीचे से जो भी गेहू की उपज है उसे तुरंत काट दिया जाए जिस के कारन कोई बड़ा हादसा ना हो वही उन्होंने बताया कि मोगा शहर में पांच बाघापुराना ओर निहाल सिंह वाला में तीन ओर धर्मकोट में भी तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को खड़ा किया गया है वही उन्होंने कहा कि मोगा में जो पांच गाड़िया है उनमें चारो कोनो पर एक एक गाड़ी पानी की भर कर खड़ी की गई है वही उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में करीब 125..से 130 मामले आग लगने के सामने आए थे ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button