फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में चोरों ने ऐसे घर को निशाना बनाया मकान से लाखों रुपए और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।।
फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में चोरों ने ऐसे घर को निशाना बनाया मकान से लाखों रुपए और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- सुभाष कॉलोनी में चोरों ने ऐसे घर को निशाना बनाया जिस घर में कोई नहीं था और मकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश लेकर मौके से फरार हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है जानकारी देते हुए आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश चोरी हो गया है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं हालांकि अभी तक कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है जैसे ही सबूत हाथ लगेगी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वही जानकारी देते हुए घर के मालिक आकाश भाटी ने बताया कि उनके गांव में कोई फंक्शन था और घर के सभी मेंबर फंक्शन में गए हुए थे तभी पीछे से चोरों ने घर को निशाना बनाया और घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस मौके पर है अपने कार्रवाई कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry