Haryana
Trending

यातायात पुलिस कालांवाली ने खोया हुआ मोबाइल फोन असल मालिक को लौटाया।।

यातायात पुलिस कालांवाली ने खोया हुआ मोबाइल फोन असल मालिक को लौटाया

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबावाली पुलिस जहां अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रही है। साथ ही समाज की मुख्यधारा में जनता की सहायता के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी की एक मिसाल कायम करते हुए यातायात पुलिस कालांवाली की पुलिस ने एक खोया हुआ मोबाइल असल मालिक को लौटाया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी यातायात पुलिस कालांवाली उप नि. भूप सिंह ने बताया कि उन्होने यातायात को सुचारू रूप से चलाने व आमजन की सुरक्षा के लिए रेलवे फाटक पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई थी । जो कर्मचारियों को एक मोबाईल फोन पड़ा दिखाई दिया । जो सूचना पाकर वे वहां पहुंचे व मोबाईल फोन के मालिक का नाम पता मालूम कर असल मालिक को लौटाया। जो यह मोबाइल विजय कुमार निवासी कालांवाली का पाया गया । विजय कुमार ने बताया कि वह मार्केट किसी काम से आया था और उसका मोबाइल कहीं गिर गया था अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर वह बहुत खुश हुआ और उसने डबवाली पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उप नि. भूप सिंह ने बताया कि डबवाली पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button