Haryana
Trending

अंबाला छावनी में ज्यादातर इलाकों में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है।।

अंबाला छावनी में ज्यादातर इलाकों में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला छावनी में ज्यादातर इलाकों में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। शिकायत मिलने के बाद जब नगर परिषद अंबाला छावनी के अधिकारी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हैं तो अतिक्रमणकारियों व परिषद सचिव में बहस होना लाजमी है! इसी तरह का एक नजर आज भी निकालसन रोड पर बनी एक दुकान मालिक और नगर परिषद सचिव के बीच लंबी बहस छिड़ गई! लेकिन नगर परिषद ने उसे दुकान पर नोटिस चस्पा कर नक्शा पास होने तक बिल्डिंग से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी भी दुकानदार को दे डाली। वहीं दुकान के मालिक अनिल कुमार का कहना है की नगर परिषद द्वारा 15 दिन पहले की गई कार्रवाई के बाद उन्होंने इस दुकान में कोई भी काम नहीं किया, लेकिन आज अचानक नगर परिषद टीम द्वारा जेसीबी लेकर उनकी दुकान पर पहुंचने का संदेश मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने नगर परिषद सचिव से बिना वजह जेसीबी लेकर यहां आने का कारण पूछा और उनमें गरमा गरम बहस हो गई! इसके बाद नगर परिषद अधिकारी नोटिस चस्पा कर चलते बने! अनिल कुमार का कहना है कि उसने सभी प्रकार के टैक्स व डेवलपमेंट चार्ज जमा करवा रखा है फिर नगर परिषद अधिकारी उन्हें बेवजह तंग कर रहे हैं! उन्होंने इस सारी कार्रवाई के पीछे एक राजनीतिक का हाथ होने की बात भी कहीं वहीं दूसरी और शिकायत मिलने पर नगर परिषद की टीम जब टीन वाली गली में दुकानदारों द्वारा तह सीमा से आगे बनाए गए थर्डों को उन्होंने तोड़ना शुरू किया तो कांग्रेस के पार्षद सुधीर जायसवाल में गर्म गर्मी हो गई। नगर परिषद सचिव का कहना है कि वह इस मामले में किसी भी अतिक्रमणकारियों को नहीं बक्शेगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button