Haryana
Trending

अब दांतों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाना होगा मरीजों को।।

अब दांतों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाना होगा मरीजों को।।अब दांतों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाना होगा मरीजों को।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- सिविल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन रघुवीर शांडिल्य सहित दंत चिकित्सको ने भाग लिया।जिसमें डॉक्टर लता द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुंह से संबंधित बीमारियों और उनके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही दन्त चिकित्सको ने ओरल हाइजीन के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही युवाओं को तंबाकू से होने वाले माउथ कैंसर के बारे में जागरूक किया और उससे बचावऔर उपाय भी सुझाए गए। वही इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर अस्पताल परिसर में पहुंचे मरीज और उनके परिजनों को मुंह से संबंधित बीमारियों के बारे में बताया गया और मुंह और दांतों की देखरेख से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए । वहीं उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल परिसर में एक विशेष प्रकार की लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें आधुनिक तकनीकी से रहित मशीनों द्वारा दांत की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आने वाले दो से तीन सप्ताह में कर दी जाएगी उन्होंने आमजन से कहा कि किसी भी प्रकार की मुख्य बीमारी और दातों की बीमारी से परेशान हो तो तुरंत सिविल अस्पताल पूछ कर अपनी जांच शुरू करबाएं। वही इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉक्टर लता ने कैंसर और अन्य मुख्य की गंभीर बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अनेक सुझाव दिए और बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जच्चा बच्चा के विकास में मुंह की सफाई और दातों की सफाई की महत्वता के बारे में बताया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button