

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा जिला के कालांवली विधानसभा से शीशपाल केहरवाला जीते। जीतने के पश्चात शीशपाल मीडिया से रूबरू हुए ll कालांवाली विधानसभा से मुझे पिछली बार से अधिक वोटो से जीत मिली है इसके लिए मैं सभी वोटर का धन्यवाद करता हूँ। कालावाली के विकास व नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। पिछले 10 सालों में बीजेपी की सरकार में कालांवली में नशा बड़ा है।। @newstodayhry #newstodayhry