

कालांवाली-(पवन शर्मा):- राजकीय उच्च विद्यालय आनन्दगढ़ में आज विज्ञान और गणित विषय पर स्टेम मेले का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक बलराम की अध्यक्षता ने की और मुख्यअतिथि के रूप में एसएमसी के प्रधान नरेश गोदारा ने भाग लिया। इस मेले में स्कूल के सभी अध्यापक व स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने बड़े उत्साहपूर्वक साइंस व गणित के माडल व एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक बलराम ने कहा कि इस मेले मुख्य उद्देश्य गणित व विज्ञान जैसे कठिन लगने वाले विषयो को सरल व रुचिकर बनाना है। इसका मकसद विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़े कौशल और समझ विकसित करना है।। #newstodayhry @newstodayhry